Sanskrit

राजकीय महाविद्यालय पाबौ (पौड़ी गढ़वाल) में संस्कृत विषय का संचालन वर्ष 2022 में आरम्भ हुआ। वर्तमान में संस्कृत विभाग में सहायक प्राध्यापक का 01 (एक) पद स्वीकृत है, जिसमें डॉ. धर्मेन्द्र सिंह (सहा.प्राध्यापक गेस्ट फैकल्टी) कार्यरत है। सम्प्रति श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड़ विश्वविद्यालय द्वारा संस्कृत विषय में स्नातक स्तर पर प्रत्येक सत्रार्द्ध में 60 सीटें आवंटित की गई है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के द्वारा महाविद्यालयों मेंसंस्कृत विषयको पाठ्यक्रम में संचालित करने का प्रमुख कारण यह है कि- इस विषय का अध्ययन कर विद्यार्थी विभिन्न विषयों यथा नीतिसाहित्य, व्याकरण, महाकाव्य, छन्द-अलङ्‌कार एवं नाटक इत्यादि से सुपरिचित होकर संस्कृत विषय के महत्व को समझेंगे।पाठ्यक्रम में‘भारतीय ज्ञानपरम्परा’ के अन्तर्गत वेद, स्मृति, भारतीयधर्म-दर्शन आदि का अध्ययन कर आचार- व्यवहार, नीतिशास्त्र के मूलतत्त्वों को जानकर उत्तम चरित्रवान् मानव एवं कुशल नागरिक बन सकेंगे। प्राध्यापकों द्वारा कक्षा में रोचकता लाने के लिए छात्र-केन्द्रित शिक्षण कार्यकिया जाता है। जिसमें छात्र-छात्राओं के अध्ययन की सुगमता के लिएपुस्तक अध्ययन के साथ-साथ नवीन तकनीकि यथा- स्मार्ट बोर्ड, पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन, यूट्यूब आदि का उपयोग किया जाता है। इसके साथ हीविद्यार्थियों की प्रतिक्रियाओं को नियमित रूप से एकत्रितकरके विभागीय स्तर पर चर्चा की जाती है ।महाविद्यालय में समय-समय पर विभागीय गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है,जिनके द्वारा विद्यार्थी भविष्य में होनेवाली प्रतिस्पर्धाओं व चुनौतियों के लिए तैयार होते हैं।

Dr. Dharmendra Singh
Assistant Professor( Guest Faculty) Department of Sanskrit
2021-2025 All Rights Reserved @ Government Degree College Pabau (Pauri Garhwal)