माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत जी द्वारा आभा आई0 डी0, ई0 रक्त दान कोष शिविर एवम् महाविद्यालय के नए भवन का निरीक्षण कार्य किया गया

 2023-10-04 12:40:10   Posted By-Admin

आज दिनांक 29.09.2023 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ के बहुउदेशीय शिविर में माननीय कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्यालयी शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा एवम् सहकारिता डॉ0 धन सिंह रावत जी द्वारा आभा आई0 डी0, ई0 रक्त दान कोष शिविर एवम् महाविद्यालय के नए भवन का निरीक्षण कार्य किया गया I इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र- छात्रायें, जन- प्रतिनिधि, व्यापारीगण, प्राध्यापक एवम् कर्मचारीगण उपस्थित रहें I 


2021-2026 All Rights Reserved @ Government Degree College Pabau (Pauri Garhwal)
web counters